You are currently viewing सरायकेला प्रशासन कोरोनारोधी टीकाकरण और जागरूकता को लेकर गंभीर पाठनमारा में वैक्सीनेशन का लिया जायजा, पीएचसी मांगूडीह का किया निरीक्षण

सरायकेला प्रशासन कोरोनारोधी टीकाकरण और जागरूकता को लेकर गंभीर पाठनमारा में वैक्सीनेशन का लिया जायजा, पीएचसी मांगूडीह का किया निरीक्षण

  • Post author:
  • Post category:press

सरायकेला प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रमोद झा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से पठानमारा पंचायत अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पीएचसी मांगूडीह का निरीक्षण किया गया, उक्त स्थान पर 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा था. इस दौरान वरीय पदाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों से अपील किया, कि वे स्वयं भी वैक्सीन लें एवं अपने परिवार व आस- पास के लोगो को खास कर 45 या उससे अधिक उम्र के व्यक्तिओं को भी अपने साथ लाकर वैक्सीनेशन कराएं.उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों, चिकित्सा पदाधिकारी एवं

सभी को निर्देशित किया कि जितने भी 18 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीन लेने आ रहे हैं उन सभी को वैक्सीन देने के साथ-साथ यह भी अपील किया जाए और बताया भी जाए कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. साथ ही यह जानकारी दें कि 45 या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोई स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है. वे अपने परिवारजन को अपने साथ लाकर किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन दिला सकते हैं. इस क्रम में टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं तेजस्विनी की पूरी टीम पंचायत अंतर्गत पाम्पड़ा गांव का दौरा किया और लोगों से वार्ता कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु वैक्सीन लेने का सलाह दिया. इस दौरान पाया गया, कि कुछ लोग वैक्सीन के प्रति उत्साहित नजर नहीं थे, उनसे वार्ता कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की उपयोगिता एवं वैक्सीन के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया कि वे लोगों की सुविधानुसार उनके गांव और टोले में आकर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें. इस दौरान वरीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सीएससी सरायकेला, बीपीएम, सीएससी सरायकेला रवि मिश्रा, तेजस्विनी टीम के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सदस्य तथा अन्य चिकित्सा कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे.