You are currently viewing कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्र का ITDA निदेशक ने निरीक्षण किया. टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने, टीका के प्रति लोगो को जागरूक करने का दिया निर्देश

कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्र का ITDA निदेशक ने निरीक्षण किया. टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने, टीका के प्रति लोगो को जागरूक करने का दिया निर्देश

  • Post author:
  • Post category:press

सरायकेला: सरायकेला सूचना भवन की ओर से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं सफल संचालन को लेकर कुचाई प्रखंड हेतु नामित वरीय पदाधिकारी ITDA निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, अंचल अधिकारी कुचाई एवं MOIC कुचाई के साथ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्र पोंडाकाटा पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, मुंडादेव का निरिक्षण कर केंद्र पर किए जा रहे टीकाकरण और विधि- व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान श्री दोराइबुरु ने केंद्र पर आए लाभार्थियों से वार्ता क़ी. उन्होंने ने लाभार्थियों से अपने परिवार एवं आस पास के सुपात्र लाभुकों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने का अपील किया. इस दौरान श्री दोराईबुरु ने कहा कि जिला प्रशासन सरायकेला- खरसावां जिले वासियों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु विभिन्न माध्यम से कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा, कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें, सभी सुपात्र लाभुक जागरूक होने का परिचय देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर कोरोनरोधी टीका जरूर लें और अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें. उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर आए 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभार्थियों से वार्ता कर अपने परिवार के सदस्यों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का अपील किया. उन्होंने कहा आप अपनी सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों को टीका से अच्छादित कराएं. उन्होंने आगे कहा कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय कोविड का टीका है. टीका लेने से कोविड संक्रमण के गंभीर अवस्था से बचा जा सकता है. ऐसा देखा गया है, कि टीका लेने वाले व्यक्ति टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की तुलना मे 100 गुना अधिक सुरक्षित हैं. टीका लेने वाले व्यक्तियों में संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है, तथा टीका नहीं लेने वाले के मुकाबले वह व्यक्ति जल्द स्वस्थ भी होते हैं. निरीक्षण के क्रम में टीकाकरण टीम से केंद्र पर टीका की उपस्थिति, अबतक किए गए टीकाकरण की जानकारी लेते हुए केंद्र पर कोविड मानको का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक लोगो को टीका देने का निदेश दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के लिए पहला और दूसरा टीका के लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है. कृपया टीका से संबंधित अफवाहों पर विश्वास ना करते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र मे टीका अवश्य लगवाएं. टीका पूरी तरह से सुरक्षित व जनहित में है. इस दौरान आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु ने कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनों को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड जागरूकता टीम से वार्ता की. जागरूकता टीम को कोविड संबंधित जानकारी साझा करते हुए स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों में टीका के प्रति उत्पन्न अफवाह तथा भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई मलय कुमार, अंचल अधिकारी कुचाई रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां सुनील कुमार सिंह, MOIC कुचाई डॉक्टर हँसदा , SMPO नंदन कुमार उपाध्याय एवं अन्य मौजूद रहे.