द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां
=======================
उपायुक्त एवं एसपी के आश्वासन पर धरना- प्रदर्शन समाप्त
गम्हरिया थाना प्रभारी भेजे गए 5 दिनों के अवकाश पर
एसड़ीएम के नेतृत्व में टीम गठित चार दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
दो पत्रकारों के साथ न्यूज़ कवरेज के दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी किए जाने के मामले पर पत्रकारों एवं पुलिस के साथ बुधवार देर शाम जारी गतिरोध जिले के उपायुक्त एवं एसपी की पहल के बाद समाप्त हो गया है. दोनों ही पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले पर खेद जताते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया. साथ ही गम्हरिया थाना प्रभारी को 5 दिनों के अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया. इस बीच एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर चार दिनों के भीतर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाई किए जाने का भरोसा दिलाया. दोनों ही पदाधिकारियों ने जिले में पुलिस- प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच भविष्य में सम्बंध प्रगाढ़ बनाए रखने का भरोसा दिलाया है. वार्ता के दौरान द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां एवं ASIM के पदाधिकारी एवं सदस्य पत्रकार मौजूद रहे. सभी ने आपसी सहमति से आंदोलन समाप्त करते हुए पुनः आपसी तालमेल के साथ काम करने की बात कहीं.
=======================