You are currently viewing नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का अपर उपायुक्त ने किया निरिक्षण

नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का अपर उपायुक्त ने किया निरिक्षण

  • Post author:
  • Post category:press

सूचना भवन सरायकेला की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि शनिवार को अपर उपायुक्त सुबोध कुमार द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों हेतु किए व्यवस्था एवं टीकाकरण कार्यक्रम क़ी जानकारी ली तथा टीकाकरण टीम से वार्ता कर केंद्र पर उपलब्ध टीका एवं अब तक किए गए टीकाकरण क़ी जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लोगो के टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने, टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका से आच्छादित करने के उदेश्य से टीकाकरण केंद्र प्रभारी एवं अंचलधिकारी गम्हरिया को आस पास के क्षेत्रो में विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करने तथा मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की जानकारी लोगों को देने के बात कही.

TPCOSK

निरिक्षण क्रम में अपर उपायुक्त ने टीकाकरण हेतु केंद्र पर आए 18 से 44 और 45 से अधिक आयु के लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हें अपने परिवार एवं अपने आस के लोगो को भी टीका लेने लेतु प्रेरित करने क़ी अपील की. इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले में निवासरत आमजनों से जागरूक होने का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर टीका लेने हेतु अपील किया. उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के गंभीर अवस्था से बचने का एक मात्र उपाय कोविड का टीका है. इसलिए अपने एवं अपनों की सुरक्षा हेतु कोविड का टीका लेना अत्यंत आवश्यक है.