सरायकेला: जिले के इकलौते मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं क्लब के पर्यवेक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सूचना भवन सरायकेला में संपन्न हुए तीन पदों के लिए सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए मनमोहन सिंह एवं प्रमोद सिंह, महासचिव पद के लिए रमजान अंसारी एवं प्रमोद सिंह व कोषाध्यक्ष पद के लिए अकेले संजीव कुमार मेहता ने दावेदारी पेश की. स्क्रूटनी से ठीक पहले प्रमोद सिंह ने दोनों पदों से अपनी दावेदारी वापस ले लिया. जिसके बाद तीनों पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.
55 पत्रकारों ने लिया हिस्सा
तीन पदों के लिए संपन्न हुए चुनावी प्रक्रिया में जिले के सभी 9 प्रखंडों के क्लब से जुड़े कुल 55 सदस्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया. सभी ने सर्वसम्मति से तीनों पदों के प्रत्याशियों के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की.
पत्रकारों के लिए जारी रहेगा संघर्ष: मनमोहन
दुबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मनमोहन सिंह ने कहा ये मेरी जीत नहीं बल्कि जिले के तमाम पत्रकार साथियों की जीत है. हमारी पूरी टीम गठन काल से ही पत्रकारों के हित में लगातार काम करती रही जिसका नतीजा है, कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत होनेवाले चुनाव में मुझे एवं मेरी टीम को सर्वसम्मति नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया. हम भरोसा दिलाते हैं कि जबतक हमलोग जिले के पत्रकारों का नेतृत्व करेंगे तब तक उनके हक अधिकार और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने सभी सदस्य पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. कुछ अधूरे काम पिछले कार्यकाल में बाकी रह गए थे, जिसे सभी के सहयोग से अमलीजामा पहनाया जाएगा.
जमकर हुई आतिशबाजी जगह- जगह हुआ स्वागत
प्रेस क्लब का चुनाव चुनाव संपन्न होते ही जश्न का दौर शुरू हो गया सूचना भवन से शुरू हुआ विजय जुलूस का काफिला सरायकेला होते हुए आदित्यपुर की ओर रवाना हुआ जहां जगह-जगह विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया गया.