कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दी जाने वाली वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को जरूरत पड़ने पर उनके घर जाकर भी टिका दिया जाएगा. इसके लिए 10 लोगों का समूह बनाए और प्रशासन को सूचित करें. उक्त बातें कांड्रा पंचायत भवन में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि वे अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और बिना किसी भय के वैक्सीन लें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी लोगों को वेक्सीन देने के लिए कृत संकल्प है. और इसके लिए तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है .
उन्होंनेकहा कि प्रशासन का पहला लक्ष्य 45 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है. इसके लिए गम्हरिया प्रखंड के सभी 7 पंचायतों में टीकाकरण शिविर लगाया गया है. इस शिविर में मुख्यरूप से जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, सुभद्रा दास, प्रतिमा देवी, राधिका महतो, सोमा घोषाल, सहिया रूमा दत्ता, सेविका विमला भारती, अंगूरी सेन, अर्चना महतो, गंगा महतो, सहायिका आरती कालिंदी, संध्या रानी महतो, मयनी महतो, लक्ष्मी दास, तेजस्विनी ग्रुप सरसवती महतो, राजिव महतो रुमा डे, उपमुखिया अनिल कुमार सिंह, बीएलडब्ल्यू प्रसंजित दा उपस्थित थे.